Viral

जंगल का राजा शेर भी इन जानवरों से है डरता 

By Ritika

Aug 21, 2024

शेर को देख कोई भी नौ दो ग्यारह होने में देर नहीं लगाता है लेकिन जंगल में कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख शेर भी डर जाता है

Source-Pexels

बाघ बाघ, शेर से भी बड़ा और ताकतवर होता है। इसके जबड़े और पंजे शेर से भी ज्यादा शक्तिशाली होते हैं

मगरमच्छ मगरमच्छ पानी में शेर से ज्यादा मजबूत होता है और अपने शक्तिशाली जबड़ों से शेर को गंभीर चोट पहुंचा सकता है

भालू विशेषकर भूरे भालू और ध्रुवीय भालू शेर से काफी बड़े होते हैं, ये ताकतवर भी बहुत होते हैं। ये शेर को लड़ाई होने पर मात दे सकते हैं

राइनोसिरस राइनोसिरस की मोटी खाल और शक्तिशाल सींग से वह शेर को चोट पहुंचा सकता है

हाथी हाथी का आकार और ताकत किसी भी जानवर के लिए खतरनाक हो सकती है। शेर भी इसके आगे डरकर भाग जाता है

हिप्पोटोमस हिप्पोटोमस का विशाल आकार और जबड़े उसे एक खतरनाक जानवर बनाते हैं

भेड़िया भेड़िये समूह में शिकार करते हैं और अपनी संख्या बल पर शेर को घेर सकते हैं