Business
By Aastha Paswan
Aug, 17, 2024
Source: Google
बजट निर्धारित करें और ईएमआई की कैलकुलेशन कर लें.
सही लोकेशन चुनें, जहां स्कूल, अस्पताल और मार्केट पास हों
रियल एस्टेट एजेंट या ब्रोकर की मदद से सही प्रॉपर्टी ढूंढें.
प्रॉपर्टी की कानूनी स्थिति और स्वामित्व की जांच जरूर करें.
डेवलपर या बिल्डर की विश्वसनीयता और पुराने प्रोजेक्ट्स जांच लें.
रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य खर्चों का ध्यान रखें.
घर खरीदने से पहले लोन अप्रूवल के सभी दस्तावेज़ तैयार रखें.
सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाएं, जैसे PM आवास योजना.
घर का निरीक्षण करें और उसकी कंडीशन की जांच करें.