Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 05, 2024
बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में गर्म-गर्म चाय के साथ स्वादिष्ट पकौड़े मिल जाएं तो बात ही अलग है
Source: Google Images
ऐसे में हम आपको ऐसे पकौड़े बनाना बताएंगे जो बनाने में आसान हैं साथ ही इस मौसम में इनकी खुशबू से ही आपके मुंह में पानी आ जायेगा
Source: Google Images
बारिश के मौसम में इन स्वादिष्ट आलू के पकौड़े को गर्म चाय के साथ खाएं इससे मज़ा दोगुना हो जायेगा
Source: Google Images
आइये इन मुंह में पानी लाने वाले आलू के पकौड़े की रेसिपी के बारे में जानते हैं
Source: Google Images
सबसे पहले एक बाउल में 3 या 4 बड़े और उबले हुए आलू को मैश कर लें
Source: Google Images
अब एक कप बेसन 2-3 हरी मिर्च धनिया पत्ती एक चम्मच अजवाइन आधा चम्मच हींग और स्वादानुसार नमक ड़ालकर सामग्री को अच्छी तरह मिला लें
Source: Google Images
अब इस घोल को गाढ़ा करने के लिए पानी डालें इसके बाद घोल को 10-15 मिनिट के लिये ढककर रख दें
Source: Google Images
अब कढ़ाई गैस पर रख कर तेल गर्म करें तेल जब पूरी तरह पक जाये तो बनाए गए बैटर से गोल-गोल पकोड़े तैयार करें और गर्म तेल में डालें
Source: Google Images
जब तक पकोड़े सुनहरे और कुरकुरे न हो जाएं उन्हें तलें पकने के बाद पकौड़ों को एक टिश्यू पेपर पर रखें और गरमागरम सर्व करें
Source: Google Images
कुकुरे आलू पकौड़े हरी चटनी, टमाटर चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं चाय या कॉफी के साथ भी इनका लुफ्त उठाया जा सकता है
Source: Google Images