By Ritika
Sep 02, 2024
एक अच्छी नौकरी, प्यार करने वाला परिवार और सच्चे दोस्त मिल जाए तो जिंदगी सफल सी लगती है। लेकिन अगर एक समय पर ये सभी ही आपका साथ छोड़ दें तो? इसके बाद सब कुछ बिखरता सा चला जाता है
क्योंकि उस व्यक्ति का कहना है कि वह एक समय पर इंजीनियर था और कई देशों की यात्रा भी कर चुका था। लेकिन आज वह एक भिखारी बन कर रह गया है
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कबाड़ वाले को देखा जा सकता है, जो बता रहा है कि वो अपने समय में इंजीनियर था। लेकिन फिर ऐसा वक्त पलटा कि वह कबाड़ी बनकर रह गया
being_jigar_rawa
जब उसे पता लगता है कि उसकी कोई वीडियो बना रहा है तो वह कहता है कि मैं इंजीनियर हूं, काम खोजता हूं लेकिन काम मिलता नहीं है, लेकिन एक जमाना था जब मैं दुबई में रहता था
आगे शख्स बताता है कि मुझे टेंशन बीवी की वजह से हो गया, सोचा था कि बाहर जाकर कमाउंगा बीवी को ज्यादा पैसा दूंगा, लेकिन जब मैं यहां आया तो कुछ और ही हो गया। इतना बताते हुए वह जोर-जोर से रोने लगा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर being_jigar_rawal ने शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, 'एक आदमी ओर कितना सहनशील बने'। वहीं, एक यूजर ने शख्स के बारे में अपडेट देते हुए बताया, 'राजू भाई सच मे एक इंजीनियर थे और अब इन्हें घर मिल गया और अब ये आराम से रह सकते हैं’