Tech

iPhone के ये दो Emergency फीचर्स, यूजर्स करें नोट

By Ritika

Sep 07, 2024

एप्पल अपने सभी डिवाइस में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है और ये टेक्नोलॉजी न केवल यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने में मदद करती है बल्कि रियल लाइफ सिचुएशन में भी काफी मदद करती है

Source-Pexels

ऐसी कई खबरें आपने सुनी होगी जहां एप्पल के किसी डिवाइस की मदद से व्यक्ति की जान बच गई। ऐसे में अगर आप iPhone यूजर है तो आपको इसके 2 इमरजेंसी फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए

Emergency SOS इस फीचर की मदद से आप मुश्किल में फंसने पर तुरंत और आसानी से इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल मिला सकते हैं। कॉल करने के बाद आप उन्हें अपनी सिचुएशन के बारे में अलर्ट कर सकते हैं

इस फीचर को इमरजेंसी में यूज करने पर आईफोन लोकल इमरजेंसी नंबर को खुद कॉल मिला देता है। इसके अलावा इमरजेंसी सर्विसेज के साथ आपकी लोकेशन भी शेयर कर देता है

अगर कोई भी आईफोन यूजर अपने फोन के साइड बटन को तेजी से तीन बार प्रेस करता है तो आईफोन से इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल लग जाता है

Emergency Contact इमरजेंसी सर्विसेज के अलावा आप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इस फीचर को सेटअप करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर, सर्च बार में Emergency SOS में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन दिखेगा, जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं

इस फीचर को सेटअप करने के लिए अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाएं और जिस कॉन्टैक्ट को इमरजेंसी कॉन्टैक्ट सेव करना चाहते हैं उस नाम को सर्च करें

जब नाम सर्च हो जाए तो फिर उस नाम पर क्लिक करें और थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, आपको Add as Emergency Contact ऑप्शन दिखेगा

सेटअप करने के बाद जब मुश्किल में आप फंसें, तो आपको पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस करना है, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल आपके सामने आ जाएगी और आप कॉल कर सकेंगे