Viral 

Microsoft के सर्वर ठप होने पर एलन मस्क ने कुछ इस तरह ली चुटकी

By Simran Sachdeva

July 19, 2024

माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड में टेक्निकल फॉल्ट होने के चलते दुनियाभर में असर पड़ा है

Source : Pexels

बैंकों से लेकर विमान सेवाएं प्रभावित हुई है. कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं

Source : Pexels

इसके साथ ही आईटी सिस्टम, कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक से ठप हो गए हैं

Source : Google images

इसी को लेकर अब एक्स के मालिक एलन मस्क माइक्रोसॉफ्ट का रिएक्शन सामने आया है 

Source : Google images

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर साल 2021 के एक पोस्ट को रिट्वीट किया

Source : Google images

दरअसल उस ट्वीट में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को लेस देन माइक्रोहार्ड बताया था

Source : Google images

इतना ही नहीं, एलन मस्क ने एक्स पर एक मीम शेयर किया है. जिसमें लिखा कि बाकी सब बंद है, यह ऐप अभी भी काम करता है

Source : Google images