Lifestyle
By- Khushboo Sharma
Aug 14, 2024
झूठ से करें तौबा अगर आप अपने पार्टनर के साथ जिंदगीभर रिश्ता बरकरार रखना चाहते हैं, तो उनसे झूठ बोलना बंद कर दें
गलतफहमियां पैदा न होने दें गलतफहमियां अक्सर इसलिए पैदा होती है जब आप अपने जीवनसाथी को हर बात नहीं बताते, या कुछ छिपाने की कोशिश करते हैं, इससे मिसअंडरस्टैंडिंग होना लाजमी है
अपमान न करें रिश्ते का टिकना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं
इल्जाम लगाने से परहेज करें अगर आपकी जिंदगी में तनाव बढ़ रहा है, या कोई जरूरी काम नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे में अपनी पार्टनर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना या इल्जाम लगाना सही नहीं है, इससे रिश्ते में बोझ बढ़ जाता है