BOLLYWOOD
Eid 2024:
ईद पर दिखना है चांद की तरह खास, तो सारा अली खान इंस्पायर्ड लुक को करें ट्राई
By ANJALI DAHIYA
AUG 19, 2024
सिल्क से बना चूड़ीदार सलवार सूट आपको कम्पलीट रॉयल लुक देगा
साथ में नेट का दुपट्टा, कानों में हेवी ईयरिंग, लाइट मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ पैरो जुत्तियां जरूर पहनें
आपको कुछ क्लासिक ट्राई करना है, तो इस तरह की घेरदार और गोटेवाली अनाकरली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा पहनें
हाथों में चूड़ियां, कानों में झुमके, खुले बाल और पैरों में जुत्तियां आपको ईद रेडी कर देंगी
न रखें कि इसके साथ आप आंखों पर डार्क काजल जरूर लगाएं
आपको ईद के दिन परफेक्ट क्लासिक और रॉयल लुक चाहिए, तो सारा अली खान की तरह आप भी बंद गला स्टाइल कमीज, चूड़ीदार और साथ में मैचिंग दुपट्टा पहनें
इसी के साथ कानों में हेवी ईयरिंग और माथे पर मांग टीका जरूर लगाएं
ईद के दिन आपको सिंपल, कैजुअल लेकिन स्टाइलिश एथनिक चाहिए, तो सारा की तरह आप भी स्ट्रैपी अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं
यह आपको आरामदायक भी रखेंगे और त्योहार के लिए स्टाइलिश भी बनाएंगे