Health

घी में भुने हुए मखाने खाने से शरीर को होंगे ये फायदे

By- Khushboo Sharma

July 22, 2024

बढ़िया टेक्सचर घी में भूनने से मखाने का टेक्सचर और भी बढ़िया हो जाता है। घी रोस्टेड मखाने ज्यादा क्रंची और क्रिस्पी हो जाते हैं जिससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है

स्किन और बालों के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड से भरपूर घी और मखाना स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। यह आपकी स्किन और बाल दोनों के लिए अच्छा होता है

न्यूट्रिएंट्स होते हैं अब्जॉर्ब न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घी में मखाने भुनने से न्यूट्रिएंट्स बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होते हैं जो सेहत के लिए और भी हेल्दी बनाते हैं

हड्डियों के लिए घी में मौजूद हेल्दी फैट सेहत पर पॉजिटिव असर डालते हैं इसके साथ ही मखाने में मौजूद कैल्शियम हड्रियों की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं

किडनी के लिए अगर आप मखाने को देसी घी में भूनकर खाते हैं तो ये किडनी को डिटॉक्सीफाई करने में हेल्प करता है

कम कैलोरी मखाने में कैलोरी की मात्रा कम होती है जिससे आपका पेट भरा हुआ रहता है और आप ओवरइटिंग से बच जाते हैं