Lifestyle

खाने के बाद मीठे में खाएं घर पर बनी ये स्वादिष्ट चॉकलेट फज

By- Yogita Tyagi

August 10, 2024

हर किसी को चॉकलेट खाना बहुत पसंद होता है 

Source: Google Images

ऐसे में यदि खाने के बाद हर रोज चॉकलेट का स्वाद चखने को मिले तो मजा डबल हो जाये

Source: Google Images

तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से घर पर ही चॉकलेट फज बना सकते हैं यह मिठाई बनाना जरा भी मुश्किल नहीं हैं 

Source: Google Images

छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक यह चॉकलेट फज सबको अच्छा लगेगा 

Source: Google Images

यह बड़े ही आसान तरीके से चॉकलेट से घर पर ही तैयार हो सकता है 

Source: Google Images

चॉकलेट फज तैयार करने के लिए एक बर्तन में मैदा, चीनी, नमक, मक्खन, बेकिंग पाउडर, कोको, वैनिला एसेंस और दूध डालकर सभी को मिक्स कर लें

Source: Google Images

बैटर तैयार होने के बाद एक थाली में घी लगाकर उसमें डाल दें इसके बाद एक पैन में पानी बॉयल करें 

Source: Google Images

पानी उबलने के बाद इसमें चीनी और कोको पाउडर डालें और गैस बंद करें इस पानी को अब बटर पर ड़ालकर 40 मिनट तक ओवन में रखा छोड़ दें 

Source: Google Images

40 मिनट पूरा होने के बाद इसे ओवन से निकाल लें और अपनी फैमिली- फ्रेंड्स संग मिलकर चॉकलेट फज का आनंद उठायें 

Source: Google Images