Health

Belly Fat घटाने के लिए खाएं ये 5 फल

By- Khushboo Sharma

July 23, 2024

अगर तमाम कोशिशों के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो आपको फलों का सेवन शुरू कर देना चाहिए 

आज की स्टोरी में हम आपको उन फलों के बारे में बताएंगे जो बिना जिम जाएं ही पेट की चर्बी गायब कर देते हैं 

चकोतरा चकोतरा तेजी से वजन घटाने वाला फल माना जाता है जिसमें विटामिन भी भरपूर होते हैं

सेब कई रिसर्च में यह सामने आया है जो लोग रोज सेब खाते हैं उनका वजन तेजी से घटता है

बेरीज बेरीज कम कैलोरी वाले फूट्स हैं। बेरीज खाने से कोलेस्ट्रॉल, बीपी और सूजन कम करने में भी मदद मिलती है

कीवी कीवी विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और फाइबर का एक बढ़िया स्रोत हैं

तरबूज तरबूज में कैलोरी कम और पानी की मात्रा अधिक होती है जिससे यह भी तेजी से वेट कंट्रोल करता है