By Ritika
Oct 12, 2024
Source-Pexels Source-Google Images
इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके सतयुग की स्थापना की थी। दशहरा पर घरों में पूजन किया जाता है साथ ही मेला आयोजन किए जाते हैं। जहां शाम के समय रावण का दहन किया जाता है
विजयादशमी का पर्व हो आपके जीवन में खुशियों का संचार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है यह पर्व, आप हमेशा खुश रहें
आपके जीवन में हमेशा खुशियां ही आए, यही कामना है इस दशहरे पर। दशहरा का त्योहार आपके जीवन में नई उमंग और उत्साह लेकर आए। हैप्पी दशहरा
जिस तरह भगवान राम ने बुराई का अंत करके किया था धर्म का उजाला। उसी तरह आपके जीवन में भी आए खुशियों का उजियारा।। हैप्पी दशहरा
आपके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास हो, यही कामना है इस दशहरे पर। आपके सभी सपने पूरे हों, यही कामना है इस दशहरे पर। हैप्पी दशहरा