BOLLYWOOD

Durga Puja Stylish Outfits: दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट हैं ये एथनिक आउटफिट, बेहद खास होगा लुक

By ANJALI DAHIYA

OCT 07, 2024

दुर्गा पूजा पर आप रानी मुखर्जी की तरह बंगाली लुक कैरी कर सकती हैं

रानी ने बेहद खूबसूरत गोल्डन पिंक सिल्क साड़ी को खास ट्रेडिशनल बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया है

इस खास लुक को आप कैरी करेंगी तो हर कोई आपकी तारीफें करेगा

रश्मिका मंदाना ने काफी खूबसूरत बेबी पिंक रंग के ट्रेडिशनल बनारसी आउटफिट को पहना है

आप भी पूजा में हाफ स्लीव्स वी नेक स्ट्रेट कट बनारसी कुर्ते के साथ बॉटम में मैचिंग प्लाजो या शरारा ट्राई कर सकती हैं

जाह्नवी कपूर ने रेड कलर का लहंगा पहना है,जिस पर सिक्विन और बीड्स वर्क की डिटेलिंग है

रेड कलर के इस लहंगे में लुक काफी उबरकर सामने आएगा

सके साथ आप फ्लेयर स्कर्ट को मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं

कियारा आडवाणी ने रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से ये येलो शरारा सूट पहना है

 कियारा ने हैवी एंब्रॉयड्रेड ब्रॉलेट-स्टाइल क्रॉप्ड ब्लाउज के साथ फिट-एंड-फ्लेयर शरारा बॉटम्स और फुल स्लीव वाला लंबा जैकेट स्टाइल किया है