BOLLYWOOD

Durga Puja 2024 :दुर्गा पूजा में लगना है ट्रेंडी और स्टाइलिश, काजोल की इन साड़ियों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

By ANJALI DAHIYA

OCT 09, 2024

इस दुर्गा पूजा पर ट्रेंडी लगने के साथ ग्लैमरस लगना है तो आप काजोल की इस ब्लू साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं

सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी में काजोल बलां की खूबसूरत लग रही हैं

काजोल का ये बंगाली लुक दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट हैं, एक्ट्रेस गोल्डन सिल्क साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं

उन्होंने बालों का जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है और हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी हैं

एक्ट्रेस के माथे पर लाल रंग की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है

काजोल का ये ग्रीन साड़ी लुक भी जबरदस्त है, फेस्टिव सीजन में ये शिमरी साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है

दुर्गा पूजा के मौके पर आप भी काजोल की इस रानी कलर की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं 

एक्ट्रेस ने अपनी इस पिंक साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज केसाथ पेयर किया है 

दुर्गा पूजा पर स्टाइलिश दिखने के लिए काजोल का ये लुक बेस्ट है 

वी नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ जब आप भी इस प्रिंटेड साड़ी को पहनकर निकलेंगी तो यकीन मानिए हर नजर आप पर ही टिकी रहेगी 

वी नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ जब आप भी इस प्रिंटेड साड़ी को पहनकर निकलेंगी तो यकीन मानिए हर नजर आप पर ही टिकी रहेगी