BOLLYWOOD
Durga Puja 2024:
बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां के ये साड़ी लुक्स है एकदम क्लासी, आप भी इसे कर सकती हैं रीक्रिएट
By ANJALI DAHIYA
SEP 20, 2024
वेलवेट के ब्लाउज के साथ इस तरह की टिशू की प्रिंटेड साड़ी भी किसी भी वेडिंग फंक्शन में आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं
इसके साथ आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके खुला छोड़ें और गोल्ड और एम्ब्राल्ड की ज्वेलरी कैरी करें
नुसरत जहां का ट्रेडिशनल साड़ी लुक भी गजब का होता है
जैसे इस तस्वीर में वह नेवी ब्लू कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहने नजर आ रही है और उसके साथ उन्होंने गोल्ड का हैवी चोकर सेट और झुमके पहने हैं
अपने लुक को पूरा करने के लिए माथे पर बिंदी लगाई हैं
नुसरत जहां का ट्रेडिशनल साड़ी लुक भी गजब का होता है, एक्ट्रेस का ये लुक आप रीक्रिएट कर सकते हो
बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां के ये साड़ी लुक्स है एकदम क्लासी होते है, आप इस दुर्गा पूजा ऐसे लुक कर सकते है
इस तरह की कॉटन सिल्क साड़ी भी आप किसी डे इवेंट में कैरी कर सकते हैं
इसके साथ स्लीवलैस डीप नेक ब्लाउज और जंक ज्वेलरी एकदम परफेक्ट लगेगी
NEXT STORY
Shanaya Kapoor Looks: लड़कियों के लिए बेस्ट रहेंगे शनाया कपूर के ये लहंगा लुक, मम्मी उतारेंगी नजर