इस वजह से खराब होती है कार की क्लच प्लेट

By Simran Sachdeva

July 26, 2024

Tech & Auto  

काफी बार ऐसा होता है कि कार चलाने के दौरान क्लच प्लेट उड़ जाती है

Source : Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों आपके कार की क्लच प्लेट खराब हो जाती है

अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते है इसके बारे में 

बार-बार क्लच को दबाने और छोड़ने से क्लच प्लेट पर घिसाव पैदा होता है 

अगर आप गलत तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं तो भी क्लच प्लेट को नुकसान पहुंचा सकता है

गाड़ी में अधिक भार होने से भी क्लच प्लेट पर दबाव बढ़ता है, जिसके कारण ये जल्दी खराब हो जाता है

वक्त के साथ हर चीज की तरह क्लच प्लेट भी खराब हो जाता है