Health
By- Khushboo Sharma
July 17, 2024
एसिडिक नेचर नींबू एसिडिक होता है और इसका डेली बेसिस पर सेवन करना उन लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है जिन को सीने में जलन की समस्या हो
टूथ इनेमल नींबू पानी की एसिडिटी से दांतों का इनेमल बिल्कुल ख़राब हो सकता है
गैस की समस्या नींबू के एसिडिक नेचर की वजह से कुछ लोगों को पेट में जलन या अल्सर होने के भी चांसेज़ होते है
मेडिकेशन खाली पेट दवाई खाने वाले लोगों को खाली पेट नींबू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दवा के शरीर में न घुलने या कम प्रभाव दिखाने के लक्षण हो सकते हैं
ब्लड शुगर लेवल इफ़ेक्ट हो सकता है नींबू पानी ब्लड शुगर के लेवल को इफ़ेक्ट कर सकता है
डिहाइड्रेशन का कारण नींबू पानी पीने से आपको ज्यादा टॉयलेट जाना पड़ेगा जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है
बढ़ी हुई भूख नींबू पानी का खाली पेट सेवन करने से आपकी भूख बढ़ सकती है जो ओवरईटिंग और वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण हो सकता है