Health
Coffee
पीने से शरीर को होंगे ये फायदे
By- Khushboo Sharma
July 16, 2024
काफिया अरेबिका नाम के पेड़ पर लगने वाले फल से कॉफी बनती है
कॉफी का लिमिटेड मात्रा में सेवन करने से इसके फायदे भी होते है
ऊर्जा और फुर्ती बढ़ाने में कॉफी लाभदायक होती है
रिसर्च के मुताबिक, रोजाना 4 कप कॉफी पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 30% तक कम हो सकता है
इससे जेनेरेट होने वाली गर्मी मोटापे को संतुलन में रखती है
रिसर्च के मुताबिक, लिमिटेड क्वांटिटी में इसका सेवन लिवर को ठीक रखता है
ये अल्फा-एमिलेज नाम के एंजाइम को बढ़ाता है जिससे डिप्रेशन दूर होता है
कॉफी ब्लड प्रेशर के लेवल को कम करने में मदद करती है