Health
सुबह
खाली पेट पीएं पानी
, भाग जाएंगी ये
बीमारियां
By Khushi Srivastava
Aug 07, 2024
आपने सुना होगा कि सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी पीना चाहिए
Source: Pexels
तो क्या आप जानते हैं कि लोग बासी मुंह पानी पीने की सलाह क्यों देते हैं
दरअसल सुबह खाली पेट एक गिलास पानी पीने के कई सारे फायदे होते हैं
बासी मुंह पानी पीने से मुंह में मौजूद स्लाइवा (लार) पानी के साथ पेट में चला जाता है
इससे पेट के हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और इस तरह पाचन तंत्र स्वस्थ बना रहता है
बासी मुंह पानी पीने से त्वचा भी खूबसूरत बनी रहती है
रोजाना सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीने से वजन कम होता है
बासी मुंह पानी पीना बालों के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है
सबसे ज्यादा Beaches के
लिए जाने जाते हैं ये देश
Read Next