Health
तांबे
के
बर्तन
का पिएं पानी,
मिलेंगे
कई
फायदे
By Simran Sachdeva
September 18, 2024
ज्यादातर लोग पानी को प्लास्टिक में स्टोर करते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है
source : Pexels
इसलिए पानी को स्टोर करने के लिए आप तांबे का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे सेहत को भी काफी फायदे होंगे
कॉपर के बर्तन में पानी को 8 घंटे या उससे ज्यादा समय तक रखें. ताकि तांबे के कुछ अंश पानी में घुल जाए
तो चलिए जानते है तांबे के बर्तन में पानी रखकर पीने के क्या फायदे होते हैं?
तांबा एक ऐसा प्रसिद्ध एंटीऑक्सीडेंट है, जिसमें रखा पानी पीने से कैंसर से लड़ने में मददगार रहता है
कॉपर के बर्तन में रखा पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है
गठिया और जोड़ों की सूजन से राहत के लिए आपको कॉपर में स्टोर हुआ पानी पीना चाहिए
कॉपर के बर्तन में रखा पानी पीना पेट से अल्सर, अपच और पेट के संक्रमण को दूर करने में सहायक है
Read next
दांतों
की
चमक
के लिए इन
फलों
का करें सेवन