Tech

Instagram वीडियो डाउनलोड करने के लिए करें iPhone पर डबल टैप

By Ritika

Oct 06, 2024

iPhone पर Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए गूगल पर जाकर किसी लिंक से आप वीडिया डाउनलोड कर रहे हैं तो रुक जाइए क्योंकि हम एक आसान ट्रिक लेकर आएं हैं

Source-Pexels Source-Google Images

क्योंकि अब आप इन ऐप की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको बस अपने iPhone पर डबल टैप करना होगा। आईफोन ने ये सेटिंग एंड्रॉयड को टक्कर देने के लिए की है

बता दें कि Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको बस आईफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे

Apple आईफोन में पहले सीधे Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता था। इसके लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे

लेकिन अब एंड्रॉयड फोन्स को टक्कर देने के लिए एपल ने iOS में काफी बदलाव किए हैं, जिसके बाद आप डबल टैप से Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे

अगर आपको Instagram और YouTube वीडियो आईफोन में डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग में जाना होगा

जहां आपको Back Tap के नाम से ऑप्शन दियाई देगा, इसपर टैप करके आपको आगे एक नई स्क्रीन मिलेगी।. जिसमें double tap और फिर R Download पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आप आसानी से किसी भी इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

आपको बताते चले कि इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसमें आपको आईफोन सहित दूसरे प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है