Vastu
भूल कर भी
ना करें
ये
गलती
वरना
रूठ
जाएंगी
मां लक्ष्मी
By Saumya Singh
June 24, 2024
Source : Google
मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही परिवार में प्रेम संबंध मधुर बना रहता है
हिन्दू मान्यताओं में झाड़ू को माता लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है माना जाता है कि इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है
झाड़ू को घर में साफ - सुथरी जगह रखना चाहिए, जैसे - तैसे फेंकना बहुत ही अशुभ होता है। ऐसे में मां लक्ष्मी नाराज होती है
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखें कि आपके घर आने वालों की नजर उसपर ना पड़े यानी कि झाडू छुपा कर रखें
कभी अगर झाड़ू पैर से लग जाए तो उसे प्रणाम करना चाहिए, क्योंकि झाड़ू में माता लक्ष्मी निवास करती है
वास्तुशास्त्र के अनुसार टूटी-फूटी झाडू का घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से धन की कमी होती है
ऐसी ही तमाम वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए फॉलो करें Punjabkesri.com