Viral
इन
चीज़ों
को
फ्रिज
में
भूलकर
भी ना
रखें
By Simran Sachdeva
September 12, 2024
गर्मी के मौसम में हमें लगता हैं कि सब्जियां और बाकी चीज़े खराब ना हो जाए, इसीलिए फ्रिज का इस्तेमाल कर लेना चाहिए
Source: Pexels
लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि फ्रिज में कुछ चीज़े रखने से नुकसान भी हो सकता है? तो चलिए जान लेते है इसके बारे में
फ्रिज में आलू को रखने के लिए मना किया जाता है, क्योंकि इससे कैंसर होने का खतरा रहता है
सॉस में विनेगा और प्रिज़र्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है. सॉस के अलावा जैम और जेली भी फ्रिज में नहीं रखी जानी चाहिए
फ्रिज में कॉफी को बिल्कुल ना रखें. क्योंकि इससे कॉफी कंडेन्स होकर जम जाती है.
केला को हमेशा सामान्य तापमान में रखे. जब पक जाए, तभी खाएं. अधिक तापमान केलों को पकने से रोकता है
टमाटर को भी फ्रिज में रखने से बचना चाहिए. फ्रिज का तापमान टमाटर की बाहरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है
फ्रिज में ब्रेड को रखने से बचना चाहिए.ऐसा इसीलिए क्योंकि फ्रिज में इसके जल्दी खराब होने का खतरा बना रहता है
प्याज को भी फ्रिज में ना रखें. अगर प्याज कटी हुई है, तभी इसे फ्रिज मे रखा जाना चाहिए
Read next
सबसे
खतरनाक
हैं ये ब्लड ग्रुप