Travel
By- Yogita Tyagi
June 19, 2024
भारत में ट्रैवल के लिए कई अद्भुत जगहें हैं पर जब प्लान के मुताबिक बजट नहीं होता तो मूड़ खराब हो जाता है
Source: Google Images
लेकिन अब आप इसकी चिंता हम पर छोड़ दीजिए क्योंकि अब बजट में रहकर भी ट्रैवल का आनंद ले सकते हैं
Source: Google Images
आज हम आपको उन स्थानों के बारे में बताएंगे जहां आप फ्री में रह कर फुल एन्जॉय कर सकते हैं
Source: Google Images
आइए जानते हैं वे कौनसी जगह हैं जहां ट्रैवलर्स फ्री में रुक कर अपनी ट्रिप को कम बजट में यादगार बना सकते हैं
Source: Google Images
तिरूपति बालाजी यदि आपको तिरूपति बालाजी के दर्शन कोआंध्र प्रदेश जाना है तो यहां मंदिर के पास ही गेस्टहाउस में फ्री में आवास मिल जाएगा
Source: Google Images
लद्दाख यदि आप कम बजट में लद्दाख जाने की सोच रहे हैं तो होटल बुक न करके यहां के थिक्सी मठ में रहें यह प्रसिद्ध बौद्ध मठ ट्रैवलर्स को फ्री स्टे कराता है
Source: Pexels
उत्तराखंड यदि आप उत्तराखंड जाना चाहते हैं तो आप यहां आश्रम में रुक सकते हैं यहां ऋषिकेश में परमार्थ आश्रम में मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा है
Source: Pexels
अमृतसर यदि आप अमृतसर ट्रैवल करना चाहते हैं तो यहां आपको गुरुद्वारे में फ्री लंगर और आवास मिलता है यहां का माहौल शांतिपूर्ण है
Source: Pexels