Vastu

रुद्राक्ष धारण करने के बाद भूलकर भी न करें ये काम  

By Saumya Singh 

July 29, 2024

Source : Google

भगवान शिव का अंश माने जाने वाले रुद्राक्ष धारण करने वालों  के लिए शास्‍त्रों में कुछ नियम बताए गए है, जिसका पालन करना बेहद आवश्यक होता है

बता दें कि रुद्राक्ष एकमुखी से लेकर चौदह मुखी तक मिलते हैं और सभी का अपना महत्‍व और लाभ है

आइए सबसे पहले जान लेते हैं रुद्राक्ष धारण करने वालों को किन नियमों का पालन करना चाहिए

रुद्राक्ष को कभी भी काले रंग के धागे में नहीं पहनना चाहिए

बता दें कि इसे या तो पीले रंग के धागे में पहनें या फिर लाल रंग के धागे में पहनें 

रुद्राक्ष को गलती से भी गंदे हाथ से न छुएं, इसे स्‍नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर ही धारण करें

कभी भी किसी और का रुद्राक्ष अपने गले में न पहनें और न ही अपना रुद्राक्ष किसी को पहनने के लिए दें 

जहां पर किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई हो वहां रुद्राक्ष पहनकर भूल से भी न जाएं। ऐसे में   अपना रुद्राक्ष उतारकर घर पर स्‍वच्‍छ स्‍थान पर रखकर जाएं

सोने के लिए ब‍िस्‍तर पर जाने से पहले भी रुद्राक्ष उतार देना चाहिए, उसके बाद सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद ही रुद्राक्ष को स्‍पर्श करें