By Ritika
June 11, 2024
अक्सर कई लोगों की आदत होती है कि वह अन्य लोगों से कई तरह के सवाल करते हैं, अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो भी कुछ बातों को सामने वाले से ना पूछना ही बेहतर है
Source-Pexels
किसी शख्स की शादी क्यों नहीं हो रही है, ये ना पूछे, क्योंकि इससे सामने वाला भी पेरशान हो जाता है
स्किन और बालों से जुड़ी समस्या को लेकर कभी किसी का मजाक न बनाएं, क्योंकि इस दिक्कत के कारण वह पहले से ही परेशान रहते हैं
अक्सर देखा जाता है कि जो लोग पतले है या फिर मोटे है लोग उनका मजाक बनाते हैं और पूछते रहते हैं कि वह पतले या मोटे कब होगे, तो ये प्रश्न भी पूछना बंद कर दीजिए
किसी से ये पूछना की वह बच्चा कब रहे हैं या उन्हें बच्चा क्यों नहीं हो रहा, ये पूछना असंवेदनशीलता को दिखाता है