Technology

बहुत स्लो चार्ज होता है फोन? तो ये हैं इसके पीछे के कारण 

By Simran Sachdeva

September 24, 2024

आजकल के दौर में फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा जरुर बन गया है

Source: Pexels

इसे यूज करने के लिए इसमें बैटरी का होना जरुरी है, ऐसे में कुछ लोगों को बैटरी चार्ज करने में समस्या आती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देरी से फोन चार्ज होने के पीछे क्या बड़े कारण है

पहला कारण खराब सॉकेट या चार्जर हो सकता है, जिसकी वजह से दिक्कत आ सकती है

इसके पीछे बैटरी की क्वालिटी खराब होना भी एक बड़ी वजह हो सकती है

चार्जिंग के साथ फोन चलाने से बैटरी पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण फोन चार्ज होने में ज्यादा समय लेता है

चार्जिंग पोर्ट पर धूल-मिट्टी जमने से भी ये दिक्कत पैदा हो सकती है 

यदि चार्जिंग केबल टूट गई हो तो टेप का इस्तेमाल ना करें, इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है