Lifestyle
By- Khushboo Sharma
July 26, 2024
जब आप किसी न किसी बात को लेकर अपने एक्स की यादों से घिर जाते हैं और आप चाहकर भी इसे किसी से शेयर नहीं कर सकते तो ऐसे में अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं
आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही टिप्स जो आपको अपनी पुरानी यादों को भुलाने में मदद करेंगे
रिलैक्स माइंड दिमाग से शांत और रिलेक्स रहना ठीक वैसा ही है जैसा शरीर से फिट होना जरूरी है। शांत माइंड से आप कई सारे प्रोडक्टिव काम कर सकते हैं
तनाव हावी होना जब स्ट्रेस हमारे दिमाग पर बहुत ज्यादा हावी होने लगता है नतीजा लोग एंग्जाइटी और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं
बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी नई-पुरानी बातों और यादों में उलझे हुए हैं, जिससे आपका दिमाग कभी रिलैक्स नहीं फील कर रहा और आप पुरानी यादों से बाहर नहीं आ पा रहे तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे
मेडिटेशन टेंशन फ्री रहने में मेडिटेशन आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। जब भी आपका मन अशांत हो, थोड़ी देर किसी शांत जगह पर बैठकर ध्यान लगाएं
एक्सरसाइज फिजिकल एक्टिविटीज खुद को तनाव से दूर रखने और मूड को अच्छा रखने का सबसे बेहतर और शानदार तरीका है। रनिंग, वॉकिंग ओर योगासन करें
अच्छी नींद दिमाग को रिलेक्स करने के लिए कम्पलीट नींद लेना जरूरी है। अपने दिमाग को शांत रखने के लिए कम से कम रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लें
म्यूजिक सुने म्यूजिक हमारे मूड ओर इमोशंस को काफी बेहतर बनाता है। अगर आप दिन में कुछ वक्त म्यूजिक सुनते हैं तो इससे आपकी टेंशन कम हो सकती है