Lifestyle

ज्यादा आता है पसीना? ऐसे करें कंट्रोल

By Ritika

Aug 06, 2024

गर्मी के मौसम में पसीना आना नॉर्मल है, लेकिन मानसून में पसीने के साथ चिपचिपापन काफी परेशान करता है

Source-Pexels

कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा पसीना आता है जिससे उन्हें स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई बार असहज भी महसूस भी कराता है

ऐसे में अगर आपको भी ज्यादा पसीना आता है तो इन टिप्स की मदद से आप उसे कंट्रोल कर सकते हैं

स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए घर से निकलने से 20 मिनट पहले कोई भी गुड क्वालिटी वाला सनस्क्रीन चेहरे पर अप्लाई करें। इससे आप टैनिंग से बचे रहेंगे और आपकी स्किन हेल्दी रहेगी

चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है तो बर्फ से मसाज करें। इससे काफी हद तक पसीना कंट्रोल में रहता है। साथ ही स्किन सॉफ्ट होती है और ग्लो करती है। लेकिन बर्फ को ज्यादा चेहरे पर न लगाएं

धूप में निकलते समय सॉफ्ट टॉवल रखें। आप बिना सेंट वाला पाउडर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके फेस के पसीने को सोखेगा, जिससे आपकी स्किन ऑयली होने से बची रहेगी

चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है तो आलू से मसाज कर सकते हैं। आलू को काटकर उनके छोटे टुकड़े कर लें और हलके हाथों से स्किन पर रगड़ें। इससे कम पसीना आएगा और स्किन भी ग्लो करेगी

अगर ये सभी उपाय भी काम न आए तो खूब सारा पानी पिएं। इसके अलावा थोड़े समय के बीच में कुछ खाते रहें। खाना खाने में भी यही रूल फॉलो करें। जीभ के टेस्ट पर थोड़ा कंट्रोल रखें