By Ritika
Sep 23, 2024
Fill in some Rolls-Royce सबसे महंगी कारों में से एक है। इस कार का लुक और इसके लग्जरी फिचर्स सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है
Source-Pexels Source-Google Images
दुनिया भर के देशों समेत भारत में भी इन कारों को काफी पसंद किया जाता है। देश में रोल्स-रॉयस की कारों के Phantom से लेकर Ghost तक के मॉडल शामिल हैं
साल 1911 में Rolls-Royce ने इस स्टैचू को अपनी कार पर एक अहम जगह दी थी। उस समय लंदन में महिलाओं की स्थिति कुछ सही नहीं थी। महिलाएं अपने कामों के लिए दूसरों पर ज्यादा निर्भर थी
उस समय Eleanor Thornton के लिए सच्चाई से बढ़कर कुछ नहीं था। ऑटो इंडस्ट्री की दुनिया में वो एक मजबूत और काफी पढ़ी-लिखी महिला थीं
Eleanor Thronton ने लोगों की जिंदगी से जुड़े एक नाटक में भी एक्ट किया था। उनके इस नाटक ने लोगों को काफी प्रेरित किया और अपने किरदार की वजह से ही वो हमेशा के लिए अमर हो गई