Education

क्या आप जानते हैं कि Doctor में सबसे बड़ी डिग्री कौन-सी होती है?

By Simran Sachdeva

August 14, 2024

डॉक्टर बनना कई स्टूडेंट्स का सपना होता है

Source: Pexels

जिसे पूरा करने के लिए काफी लगन और मेहनत की जरूरत होती है

क्या आप जानते हैं कि डॉक्टरी में सबसे बड़ी डिग्री कौन-सी होती है

डॉक्टर में डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी यानी Phd सबसे बड़ी एकेडमिक डिग्री मानी जाती है 

डॉक्टर ऑफ लेटर्स यानी डि लिट को भी हाईस्ट एकेडमिक डिग्री माना जाता है

बता दें कि डी लिट की डिग्री पीएचडी के बाद मिलती है

हमारे देश में पीएचडी की डिग्री तीन से सात साल की है

इसमें एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करने होता है