Cricket
क्या आप जानते हैं वह भारतीय खिलाड़ी जो फैब 5 में रहे थे एक साथ शामिल
By Ravi Kumar
July 24, 2024
एक समय पर भारतीय क्रिकेट टीम में ही थे फैब-5 बल्लेबाज, जाने कौन कौन शामिल
आज के दौर में फैब 4 खिलाड़ियों का खूब चयन है लेकिन एक दौर था जब सिर्फ भारतीय टीम में ही दुनिया के फैब 5 बल्लेबाज थे।
वीवीएस लक्ष्मण
सौरव गांगुली
राहुल द्रविड़
वीरेंदर सहवाग
सचिन तेंदुलकर
आपको बता दें कि यह पाँचों ही भारत के मजबूत स्तंभ माने जाते थे सचिन सहवाग ओपनर थे, उसके बाद मिडिल आर्डर में द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण खेलते थे
Next Story
रोहित शर्मा ने किस देश के खिलाफ लगाए कितने शतक