Viral

Ratan Tata से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप?

By Ritika

Oct 10, 2024

देश के सबसे लोकप्रिय कारोबारी और अरबपति रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था

Source-Google Images

वह टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे थे

रतन टाटा को 2000 में पद्मभूषण और 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था

दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने कॉर्नल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर और हार्वर्ड स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी

रतन टाटा ने टेटली, जगुआर, लैंड रोवर और कोरस जैसी कंपनियों का टाटा में अधिग्रहण किया था

रतन टाटा ने आम आदमी का कार लेने का सपना नैनो जैसी लखटकिया कार बनाकर पूरा किया था

रतन टाटा रिटयारमेंट के बाद अपने पसंदीदा पियानो और विमान उड़ाने के शौक को पूरा करते थे

रतन टाटा की कोशिशों से आज 80 देशों में टाटा समूह की कंपनियां मौजूद हैं। बता दें कि टाटा के नेतृत्व में पिछले वित्त वर्ष में टाटा समूह का राजस्व 379675 करोड़ था