Viral

कुतुब मीनार के बारे में ये बातें जानते हैं क्या ?

By Khushi Srivastava

July 13, 2024

दिल्ली में स्थित करीब 73 मीटर ऊंचा क़ुतुबमीनार, दुनिया की सबसे ऊंची ईंट की इमारतों में से एक है

Source: Pexels

कुतुब मीनार के निर्माण का काम 1199 में शुरू हुआ था जो 1220 में पूरा हुआ

कुतुब मीनार को लाल बालू वाले पत्थर और संगमरमर से बनाया गया है

कुतुब मीनार को कुतुब-उद-दीन ऐबक, फिरोज शाह तुगलक और शम्स-उद-दीन इल्तुतमिश ने बनवाया था

यूनेस्कों ने साल 1993 में कुतुबमीनार को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में भी शामिल किया था