Viral

दिल्ली के बारे में ये बातें पता हैं क्या ?

By Khushi Srivastava

July 10, 2024

दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने का फैसला 12 दिसंबर 1911 को लिया गया, 13 फरवरी 1931 को दिल्ली को ऑफिशियल राजधानी बताया गया था

Source: Pexels and Google Images

दिल्ली और नई दिल्ली दोनों अलग हैं, नई दिल्ली भारत की राजधानी है और दिल्ली का एक हिस्सा है

दिल्ली पाहले 14 दरवाज़ों से घिरी थी, अब सिर्फ़ 5 दरवाजे हैं, इसमें लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट, दिल्ली दरवाज़ा और तुर्कमान गेट शामिल हैं

दिल्ली में स्थित क़ुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची ईंट से बनी मीनार है

दिल्ली का कनॉट प्लेस का नाम विश्व की टॉप 20 महंगी ऑफिस स्पेस की लिस्ट में शामिल है