Viral
By- Khushboo Sharma
July 10, 2024
मान्यता है कि टूटता तारा देखने पर जो मनोकामना की जाती है वो पूरी हो जाती है
कहते हैं कि टूटता तारा देखना बहुत दुर्लभ माना जाता है और इसे सौभाग्यशाली घटना मानते हैं
आसमान में तारे आकार में बहुत छोटे नजर आते है पर वो आकार में धरती से बहुत बड़े होते है
हम जिसे टूटता हुआ तारा कहते हैं वो असलियत में उल्का होते (METEOROID) हैं
FALLING STAR चट्टान या धूल का एक छोटा सा टुकड़ा है जो पृथ्वी के वायुमंडल से टकराता है
अंतरिक्ष में लाखों उल्कापिंड हैं, घूमते कभी-कभी ये धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं
उसके बाद ये तेजी से नीचे गिरते हैं घर्षण के कारण इनमें आग लग जाती है जिससे ये चमक उठते हैं
इस वजह से टूटता हुआ उल्का टूटते हुए तारे जैसा दिखता है ये उपर ही जलकर खत्म हो जाते हैं
इच्छा पूरी होने की बात करें, तो टूटते हुए तारे / उल्का में विश पूरी करने की क्षमता नहीं होती है