Viral

असली पश्मीना शॉल की कीमत जानते है क्या आप?

By Khushi Srivastava

July 14, 2024

कश्मीरी पश्मीना शॉल दुनियाभर में बेहद मशहूर हैं

Source: Pexels

पश्मीना शॉल अपनी सॉफ्टनेस, खूबसूरती और गर्माहट के लिए मशहूर हैं

इस शॉल को कश्मीरी कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं

इसे बनने में करीब तीन महीने का समय लगता है

इस शॉल की कीमत 5 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक होती है

ये शॉल सिर्फ कश्मीर में ही बनाया जाता है

आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं