Social

Bikaner का पुराना नाम जानते हैं आप?

By Ritika

April 10, 2024

राजस्थान अपने इतिहास, किले, महलों और शाही भवनों के लिए काफी फेमस हैं

राजस्थान का प्रत्येक शहर अपने अंदाज के लिए फेमस है जैसे कोई गुलाबी सिटी तो कोई सफेद

इन सभी के बीच बीकानेर जिसे राजस्थान का दिल और ऊंट की भूमि भी कहा जाता है, उसके बारे में आपने भी सुना होगा

लेकिन क्या बीकानेर का पुराना नाम जानते है? अगर नहीं तो अब जान लीजिए

बता दें, बीकानेर पर जाट राजाओं ने शासन किया था और इसका पुराना नाम जांगला देश था

राजस्थान के राठौड़ राजकुमार राव बीकाजी ने 1488 में बीकानेर की स्थापना की थी

ये भी कहा जाता है कि बीकाजी ने अपने पिता से नाराज होकर जांगल देश की स्थापना की थी