Lifestyle

GEN-Z में यूज इन डेटिंग टर्म का मतलब जानते हैं आप?

By Ritika

Sep 07, 2024

Genz यानी जनरेशन जेड में रिलेशनशिप को लेकर कई ऐसे टर्म का इस्तेमाल किया जाता है। जो काफी अजीब है, आइए इनके बारे में जानते हैं

Source-Pexels

Breadcrumbing इसका मतलब किसी ऐसे व्यक्ति से है, जो बिना किसी कमिटमेंट के अपना रिश्ता तो आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन वो किसी भी बंधन में नहीं बंधना चाहता

Cuffed इसे लोग कफिंग सीजन भी कहते हैं। क्योंकि ये रिश्ता ठंडे के समय शुरु होता है ताकि लोगों को अकेला न लगे। आसान भाषा में कहें तो ये कम समय के लिए रिलेशनशिप होती है

Ghosting इसका मतलब होता है कि एक दिन अच्छे से बात करना और दूसरे दिन अचानक से कट ऑफ कर देना। कई बार यह व्यक्ति अपने पार्टनर को महीनों तक भी घोस्ट कर देते हैं

Benching Relationship इस रिलेशनिप में कपल एक दूसरे की इमोशनल या अन्य नीड्स को पूरा करता है, लेकिन कोई कमिटमेंट नहीं करते हैं

Situationship ये एक रोमांटिक रिलेशनशिप होती है, जिसमें रिश्ता का कोई नाम नहीं होता है। इसे कैज्युल रिलेशनशिप भी कहा जा सकता है

Zombieing इस रिलेशनशिप टर्म में एक व्यक्ति जो आपकी लाइफ से गायब हो गया था, अचानक वापस आ जाता है। इसे घोस्टिंग ही कहा जा सकता है

Pocketing इस रिश्ते को लोग सीक्रेट रखते हैं। यानी अपने दोस्तों, परिवार या सोशल सर्कल में इस रिलेशनशिप के बारे में किसी को पता नहीं होता है

Cookie Jarring इस एक्ट का मतलब होता है कि रिश्ते में रहते हुए भी बेकअप ऑप्शन देखना

Textationship इसका मतलब है, बिना किसी शारीरिक संबंध या सामने से मिले हुए सिर्फ किसी व्यक्ति से टैक्स्ट करते हुए इमोशनली अटैच हो जाना