Lifestyle
By Khushi Srivastava
Aug 07, 2024
ज्यादातर लोग शैंपू को डायरेक्ट गीले बालों में लगा लेते हैं लेकिन ये तरीका गलत है
Source: Pexels
गलत तरीके से शैंपू लगाना आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है
क्या आपको शैंपू को इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता?
बालों में शैंपू को डायरेक्ट न लगाएं
सबसे पहले मग में थोड़ा सा पानी लें फिर इसमें जरूरत के मुताबिक शैंपू डालें ऐर मिलाएं। इसे बालों पर लगाएं और अच्छे से सिर धो लें
शैंपू को बालों में डायरेक्ट अप्लाई करने से शैंपू में मौजूद केमिकल्स और एक्टिव कंपाउंड्स बाल के कॉन्टैक्ट में आ जाते हैं, इस वजह से बालों की डैमेज होने की संभावाना पैदा हो जाती है
शैंपू करने से पहले बालों में तेल जरूर लगाएं। सिर धोने से कम से कम 10 मिनट पहले बालों में अच्छी तरह से ऑयलिंग करें
तेल लगाने से शैंपू में मौजूद केमिकल्स बालों पर उतना असर नहीं डालते और बाल सॉफ्ट और चमकदार हो जाते हैं