क्या आप जानते हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
By Ravi Kumar
August 13, 2024
इस साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।
यह 5 टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।
लेकिन क्या आप जानते हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत कैसे हुई थी और किस टीम का पलड़ा भारी है, अगर नही तो चलिए हम बताते हैं
इस सीरीज की शुरुआत 1996/97 में हुई थी।
इस सीरीज का नाम भारत के सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाल ऐलन बॉर्डर के नाम पर रखा गया है।
पहली सीरीज में सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था जिसे भारत ने जीता था।
यह सीरीज हार 2 साल में खेली जाती है एक बार भारत में तो दूसरी बार आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर
अब तक यह सीरीज कुल 16 बार खेली जा चुकी है। भारत ने इस सीरीज पर 10 बार कब्जा जमाया है जबकि 5 बार इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है वहीं 2003/04 की सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
इस समय डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम है जिनके पास पिछले 7 साल से यह ट्रॉफी है। और आखिरी 4 सीरीज में जीत भारत की ही हुई है।
सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 3262 रन हैं
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 26 मैच में 116 विकेट के साथ इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं