Health

मुंह में हो जाते हैं छाले? अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

By Saumya Singh 

July 9, 2024

Source : Google 

जीभ पर छाले अक्सर पेट की गर्मी की वजह से निकलते हैं। छाले होने पर खाने-पीने में काफी दिक्कतें होती हैं, इसलिए समय पर इसका इलाज कर लेना चाहिए

जीभ के छालों को जड़ से खत्म करने मे नमक काफी मददगार हो सकता है। यह छालों की वजह से होने वाले सूजन और दर्द को कम कर सकता है

इसके लिए एक कप गर्म पानी में 1 चम्मच नमक मिलाकर पानी से कुल्ला करें। इससे आपके छालों में झटपट आराम मिल जाएगा

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से दही छालों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। दही नेचुरल प्रोबायोटिक से भरपूर होता है

एंटीबैक्टीरियल गुण की वजह से शहद छालों को खत्म कर जल्दी आराम पहुंचा सकता है

इसके लिए शहद के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर छालों पर लगाने से जल्दी आराम मिल जाता है