By Ritika
July 22, 2024
Source-Pexels
ये बात बड़ी ही अजीब है कि जिस सपने को हमने उठने से कुछ ही देर पहले देखा था उसे उठते ही भूल जाते हैं
आप भी सोचते होगे कि ऐसा आखिर क्यों होता है ? ऐसे में आज हम आपको इसके पीछे तक वजह बताते हैं
सोते समय हम जो भी सपने देखते हैं, वो दिमाग के उस हिस्स में जमा होती हैं जो बहुत जल्दी ही धुंधली पड़ जाती है
बता दें इसे शॉर्ट टर्म मेमोरी (Short Term Memory) कहते हैं, इस वजह से हम अपने सपने भूल जाते हैं
मनोविज्ञान की मानें तो दिमाग Short Term Memory को खाली करता रहता है, ताकि वहां नई जानकारी स्टोर हो सके
एक वजह ये भी है कि सुबह उठने के तुरंत बाद हमारा ध्यान दूसरी चीजों पर चला जाता है, जिससे भी हम अपने सपने भूल जाते हैं