Business

आप भी खोलना चाहते हैं अमूल की दुकान? जानें प्रोसेस

By Aastha Paswan

July, 07, 2024

Source: Google

अमूल के प्रोडक्ट्स की हर शहर में डिमांड रहती है

अमूल स्टोर से हर महीने कमीशन के जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है.

अमूल मिल्क प्रोडक्ट सेल करने के लिए 2 तरह की फ्रेंजाइजी देता है.

अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी के लिए 2 लाख खर्च करने होंगे.

इन आउटलेट के लिए शॉप की साइज स्क्वेयर फीट 100-150 होनी चाहिए

अमूल आइसक्री स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च 6 लाख रुपये बैठता है.

अमूल मिल्क प्रोडक्ट्स पर 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है.