Social
By- Khushboo Sharma
July 09, 2024
आजकल यंगस्टर्स बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं। ऐसे में वो आई लव यू और मैं तुमसे प्यार करता हूँ या करती हूँ कहने में भी ज्यादा देर नहीं लगाते हैं
अट्रैक्शन को प्यार ना समझें लेकिन बहुत से लोग अट्रैक्शन को प्यार समझ बैठते हैं और सामने वाले को तुरंत ही आई लव यू बोल देते हैं
प्रपोज करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान किसी को भी प्रपोज करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसी ही कुछ बातें हम आज की स्टोरी में आपको बताएंगे
एक-दूसरे को अच्छी तरह जान लें किसी को भी प्रपोज करने से पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना बेहद जरूरी है। किसी को भी आई लव यू बोलने से पहले उसके साथ लंबा वक्त बिताएं और उन्हें अच्छे से जानें-पहचानें
जब आप लोग मैं से हम हो जाएं जब आप दोनों मैं की जगह हम हो जाएं और एक दूसरे के बारें में सोचने लगे तब एक-दूसरे को आई लव यू बोल सकते हैं
सही हमसफर अगर आपको लगता है कि सामने वाला आपके लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित हो सकता है तो सामने से आपको आई लव यू बोलने की पहल करनी चाहिए
दिल खोलकर बातचीत अगर आपकी किसी से बहुत अच्छी बातचीत हो रही है और आपको लगता है कि आपको अपना सही पार्टनर मिल गया है तो आप उसे कुछ ही दिनों में आई लव यू बोल सकते हैं
भावनात्मक जुड़ाव किसी को भी प्रपोज करने से पहले ये जरूर देखें कि आप उस शख्स से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं या फिर नहीं। अगर आप भावनात्मक रूप से जुड़े हैं तो तुरंत उस शख्स को आई लव यू बोल दें और बिल्कुल भी देरी ना लगाएं
खुद को रखें तैयार किसी को भी प्रपोज करने से पहले हाँ और ना दोनों का जवाब एक्सेप्ट करने के लिए खुद को तैयार रखें। या फिर तभी प्रपोज करें जब आपको यकीन हो जाए कि सामने वाला का जवाब हां ही होगा