Travel

गर्लफ्रेंड संग जरूर घूमने जाएं रबड़ी के लिए मशहूर ये Hill Station

By- Khushboo Sharma

July 14, 2024

Source: Google Images

गर्मी से लेकर सर्दी तक में काफी लोग घूमने के लिए हिल स्टेशंस पर जाते हैं और गर्मियों का आनंद उठाते है

कई हिल स्टेशंस खाने की चीजों को लेकर भी काफी फेमस है। इसी बीच देश का एक हिल स्टेशन रबड़ी को लेकर काफी ज्यादा फेमस है

ये हिल स्टेशन राजस्थान में है और इस हिल स्टेशन का नाम माउंट आबू है

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है और माउंट आबू में घूमने के कई सारे सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मौजूद हैं

माउंट आबू आने वाले टूरिस्ट यहां की रबड़ी जरूर खाते हैं  लाजवाब होती है

घूमने के लिए यहां आने पर आप अपनी गर्लफ्रेंड संग रबड़ी का स्वाद जरूर लें जो कि आपके लिए एक ख़ास पल बन सकता है