Lifestyle

ब्रेकफास्ट में जरूर ट्राई करें ये स्पेशल मशरूम सैंडविच

By- Yogita Tyagi

August 09, 2024

यदि आप सुबह ब्रेकफास्ट में कुछ सेहतमंद और अलग खाना चाहते हैं, तो इस हेल्दी मशरूम सैंडविच को बना सकते हैं

Source: Google Images

मशरूम खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए भी लाभकारी है 

Source: Google Images

आप हफ्ते में कई बार इस सैंडविच को खा सकते हैं इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा और टेस्ट भी भरपूर मिलेगा 

Source: Google Images

मशरूम सैंडविच बनाने के लिए एक पैन में तेल पका लें अब उसमें लहसुन, प्याज, हरी मिर्च और मशरूम डालें और उन्हें अच्छी तरह ब्राउन होने तक पकाएं

Source: Google Images

अब नमक, मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें और अच्छी तरह इन्हें मिक्स करें

Source: Google Images

जब मिश्रण बन जाये उसके बाद एक ब्रेड की स्लाइस पर इस मशरूम मिश्रण को फैलाएं इसके बाद सैंडविच ग्रिल करें इसके ऊपर  हरे धनिए से गार्निश करें 

Source: Google Images

स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें मेयोनेज़, टोमेटो सॉस, चीज़ डालें और ब्रेड को अच्छी तरह सेंक लें 

Source: Google Images

इसके बाद आपका मशरूम सैंडविच बनकर तैयार है गरमागरम सर्व करें 

Source: Google Images