Social

 20 की उम्र में करें ये काम, आसान होगी लाइफ

By Pratibha    

11 April 2024

सफलता की चाह जीवन में सभी सफलता की चाह रखते हैं, यही वह उम्र होती है जब कुछ आदतों को अपनाया जा सकता है, ऐसी कुछ आदतों के बारे में बताएंगे जिनको अपनाने से जीवन में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे

सेविंग्स करने का प्रयास करें अक्सर लोग कॉलेज के समय में खूब खर्च करते हैं और सेविंग्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, हालांकि सेविंग्स करने का यह समय सबसे उपयुक्त होता है। 20 की उम्र से ही सेविंग्स की आदत डालनी चाहिए

इनवेस्टमेंट करना शुरू करें अक्सर लोग सोचते हैं कि थोड़ी सी सेविंग्स में क्या इनवेस्ट करें, लेकिन यही सही समय है इनवेस्ट करने का क्योंकि इनवेस्ट करने से नॉलेज मिलेगी कि कहां पर और कितना पैसा इनवेस्ट करना चाहिए

रिस्क लेना सीखें यह बात हमेशा याद रखें कि जो भी लाइफ में रिस्क लेता है वही आगे बढ़ता है, यह वह उम्र होती है जब आपके पास कम जिम्मेदारियां होती हैं इसलिए रिस्क ले सकते हैं

एसआईपी और मुचुअल फंड में करें निवेश इस समय से ही एसआईपी और मुचुअल फंड्स में निवेश की कोशिश करें, ऐसा करने से मार्केट नॉलेज गेन होगी और बचत किए हुए पैसों पर हाई रिटर्न मिलने की संभावना है