Lifestyle
By Khushi Srivastava
July 16, 2024
लक्ष्य सेट करें जीवन में सभी सफलता की चाह रखते हैं, कम उम्र में ही अपना लक्ष्य बना लें की आपको जीवन से क्या चाहिए
Source: Pexels
सेविंग्स करें अक्सर लोग कॉलेज के समय में खूब खर्च करते हैं और सेविंग्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, हालांकि सेविंग्स करने का यह समय सबसे उपयुक्त होता है, 20 की उम्र से ही सेविंग्स की आदत डालनी चाहिए
इनवेस्टमेंट करना शुरू करें लोग सोचते हैं कि थोड़ी सी सेविंग्स में क्या इनवेस्ट करें, लेकिन यही सही समय है इनवेस्ट करने का क्योंकि इनवेस्ट करने से नॉलेज मिलेगी कि कहां पर और कितना पैसा इनवेस्ट करना चाहिए
रिस्क लेना सीखें यह बात हमेशा याद रखें कि जो भी लाइफ में रिस्क लेता है वही आगे बढ़ता है, यह वह उम्र होती है जब आपके पास कम जिम्मेदारियां होती हैं इसलिए रिस्क ले सकते हैं
एसआईपी और मुचुअल फंड में करें निवेश कम उम्र से ही एसआईपी और मुचुअल फंड्स में निवेश की कोशिश करें, ऐसा करने से मार्केट नॉलेज गेन होगी और बचत किए हुए पैसों पर हाई रिटर्न मिलने की संभावना भी रहेगी