Technology

Instagram पर करें ये सेटिंग, नहीं दिखेगा Last Seen 

By Simran Sachdeva

September 14, 2024

इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है

Source: Pexels

ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और अपने लास्ट सीन को छिपाना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको ऐप की एक सेटिंग को चेंज करना होगा

इंस्टाग्राम को ओपन करें और फिर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें. इसके बाद आपको Settings और Privacy पर टैप करना होगा 

फिर आप वहां How others can interact with you के नीचे देखें

आप स्क्रोल करेंगे तो आपको Messages and story replies का ऑप्शन दिख जाएगा

इसके बाद Show activity status पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करने के बाद Show Activity status टॉगल को ऑफ कर दें

ऐसा करने के बाद कोई नहीं देख पाएगा आप कब एक्टिव थे